team india not to play against pakistan asia cup 2025 rumors bcci secretary devajit saikia official statement india pakistan match asia cup

Date:


India Participate Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में भाग नहीं लेगी. मीडिया रिपोर्ट्स में इसी तरह के दावे सामने आए हैं, लेकिन अब BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने खुद इन दावों को खारिज कर दिया है. देवजीत सैकिया ने कहा कि यह खबर बिल्कुल झूठ है और एशिया कप में भाग लेने के संदर्भ में कोई बैठक तक नहीं हुई है, इस पर फैसला तो दूर की बात है.

न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “आज सुबह से यह खबर हमारे संज्ञान में आई है कि BCCI ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में भारतीय टीम को ना भेजने का फैसला लिया है. ये दोनों टूर्नामेंट एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अंतर्गत आते हैं. अभी तक की बात करें तो ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.”

देवजीत सैकिया ने आगे कहा कि एशिया कप में भाग लेने या ना लेने पर चर्चा तक नहीं हुई है और ना ही ACC इवेंट्स को लेकर कोई फैसला हुआ है. उन्होंने कहा कि BCCI का पूरा ध्यान अभी IPL टूर्नामेंट और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (महिला और पुरुष टीम) पर है.

कब होगा एशिया कप?

इस साल 17वां एशिया कप खेला जाएगा, जिसके मेजबान देश का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम भाग लेंगी, जिनमे नाम भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, हॉन्ग-कॉन्ग और यूएई हैं. दूसरी ओर महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2025 की मेजबानी श्रीलंका करने वाला है. इस टूर्नामेंट का पहली बार आयोजन 2023 में हुआ था, जब फाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 31 रनों से हराकर खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें:

साई सुदर्शन से छिनेगी ऑरेंज कैप? यह खिलाड़ी है जीतने का बड़ा दावेदार; अब दो बल्लेबाज 600 के पार और छह 500 पार

IPL 2025: लखनऊ और हैदराबाद के बीच भिड़ंत आज, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related