Top Technical Course: पढ़ाई में जी नहीं लगता पर मोटी कमाई का है सपना? कर लें ये कोर्स, करियर को मिलेगा फोर्स!

Date:


Last Updated:

Courses For Technical Knowledge: कुछ लोगों को पढ़ाई में बहुत रुचि नहीं होती लेकिन उनकी टेक्निकल नॉलेज साउंड होती है. ऐसे में वे ऐसे कोर्सेस की तलाश में रहते हैं, जिनमें उनका यह ज्ञान काम आए और मोटी कमाई भी होने लगे. अगर आप भी इसी कैटेगरी में है तो इनमें से कोई कोर्स कर सकते हैं.

कोर्स

आज के समय में हर युवा चाहता है कि उसके पास कोई ऐसा हुनर हो जिससे वह अपनी पहचान बना सके और अच्छा पैसा भी कमा सके. खासकर वे लड़के जो पढ़ाई में बहुत अच्छे नहीं होते लेकिन टेक्निकल नॉलेज सीखने का जुनून रखते हैं.

कोर्स

उनके लिए कई ऐसे कोर्स मौजूद हैं जो उनके भविष्य को बदल सकते हैं. आइए जानते हैं टॉप फाइव ऐसे टेक्निकल कोर्स जिनसे करियर की नई राह खुल सकती है.

कंप्यूटर

अगर किसी को कंप्यूटर खोलने-बंद करने, उसकी खराबी दूर करने या नेटवर्क सेटअप में दिलचस्पी है तो यह कोर्स बेहतरीन विकल्प है. इसमें 6 महीने से 1 साल की ट्रेनिंग के बाद आसानी से आईटी कंपनियों, सर्विस सेंटर या खुद का बिजनेस शुरू किया जा सकता है. शुरुआती कमाई 15-20 हजार रुपये तक हो सकती है.

मोबाइल

आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है और खराबी भी आम बात है. मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स 3 से 6 महीने में पूरा किया जा सकता है. इसके बाद कोई अपना छोटा सर्विस सेंटर खोल सकता है या मोबाइल कंपनियों के साथ काम कर सकता है. यह कमाई वाला क्षेत्र है जहां अनुभव के साथ इनकम लाखों तक पहुंच सकती है.

auto

जो लड़के बाइक और कारों की मरम्मत में रुचि रखते हैं, उनके लिए यह कोर्स शानदार है. इसमें इंजन, गियर और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स की ट्रेनिंग दी जाती है. देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में यहां रोजगार के भरपूर मौके मिलते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक

बिजली से जुड़े काम की डिमांड हर जगह रहती है. यह कोर्स 1 साल के अंदर पूरा किया जा सकता है. घरों, दफ्तरों, कंपनियों से लेकर सरकारी कामों में भी इलेक्ट्रिशियन की जरूरत रहती है. अनुभव के साथ अच्छी खासी कमाई के अवसर यहां मौजूद हैं.

वेल्डिंग

निर्माण कार्य, फैक्ट्री और इंडस्ट्रियल सेक्टर में वेल्डिंग का काम हमेशा चलता रहता है. 6 महीने का यह कोर्स युवाओं को बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने में मदद करता है. इसके अलावा विदेशों में भी वेल्डर की बड़ी मांग है, जिससे मोटी कमाई संभव है.

homecareer

पढ़ाई में जी नहीं लगता पर मोटी कमाई का है सपना? करें ये कोर्स, करियर को…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related