UP Board Result 2019 : उत्तर प्रदेश बोर्ड ने शनिवार को 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किये. 10वीं में जहां 80.07 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए वहीं 12वीं में सिर्फ 70.06 फीसदी विद्यार्थी को सफलता मिली. शनिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने परिणाम जारी किया.
पांडेय ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में मुजफ्फरनगर के 91.80 फीसदी विद्यार्थी पास हुए. वहीं मिर्जापुर का रिजल्ट महज 67.64 फीसदी के साथ सबसे खराब था.
यह भी पढ़ें: UP Board Result 2019: यहां देखें 10th के टॉप थ्री टॉपर्स की मार्कशीट
इसके साथ ही 12वीं की परीक्षा में सबसे अच्छा रिजल्ट 89.28 फीसदी के साथ लखनऊ का रहा. वहीं हाथरस जिले में 12वीं का रिजल्ट महज 48.62 फीसदी रहा. हाईस्कूल रिजल्ट में मुजफ्फनगर के बाद शामली, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर , मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, हापुड़ और सहारनपुर टॉप 10 में रहे.
परिणाम जारी होने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया – ‘उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई। विद्यार्थी यह समझें कि यह परीक्षा जीवन का एक पड़ाव मात्र है और अभी कई ऐसे मोड़ आने बाकी हैं. सभी छात्र-छात्राएं भविष्य में जीवन की हर एक कसौटी पर स्वर्ण-सदृश निखरें, यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’
यह भी पढ़ें: UP Board Result 2019: 12वीं में फेल हुए 3 लाख 71 हजार छात्र-छात्राओं के पैरेंट्स को पांच सलाह
योगी ने लिखा- ‘UP बोर्ड परीक्षा 2019 में हाई स्कूल में टॉप करने वाले कानपुर के गौतम रघुवंशी और बाराबंकी के शिवम और तनुजा विश्वकर्मा को अनेकों शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि जीवन में प्रगति पथ पर उत्तरोत्तर यूं ही आगे बढ़ते रहें और सफलता के प्रतिमान गढ़ते रहें.’
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड रिज़ल्ट 2019: यूपी बोर्ड से अपनी शिकायतों के लिए यहां क्लिक करें
योगी ने ट्वीट किया – ‘UP बोर्ड परीक्षा 2019 में इंटरमीडिएट में टॉप करने वाली बागपत से तनु तोमर,गोंडा से भाग्यश्री उपाध्याय और प्रयागराज से आकांक्षा शुक्ला को हार्दिक बधाइयां. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे भविष्य में भी इसी तरह सफलता के नित नए आयामों को छुएं और जीवन में एक सफल,सुयोग्य और सजग नागरिक बनें.’
यह भी पढ़ें: UP Board Result 2019: यहां देखें 12th के टॉप थ्री टॉपर्स की मार्कशीट
UP Board Result, UP Board Result 2019, UP Result 2019, UP Board 10th Result, UP Board 12th Result, UP Board Ka Result, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड रिजल्ट २०१९
करियर और जॉब्स से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
Tags: 10th Board result, 12th Board exam, UP Board Class 10th results, UP Board Class 12th results, UP Board Results, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2019, 16:25 IST