up warriorz beats delhi capitals by 33 runs chinelle henry fastest fifty jemimah rodrigues up vs dc wpl 2025 full highlights

Date:


WPL 2025 DC vs UP Full Highlights: वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2025) में यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हरा दिया है. यह टूर्नामेंट में यूपी की पहली जीत है और उसने पिछले मैच में दिल्ली से मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है. यूपी की जीत में सबसे बड़ा योगदान चिनेल हेनरी का रहा, जिन्होंने 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. वहीं गेंदबाजी में यूपी के लिए क्रांति गौड़ और ग्रेस हैरिस ने चार-चार विकेट झटके.

इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 177 रन लगाए थे. एक समय यूपी टीम का हाल बहुत बुरा हो चला था, क्योंकि टीम ने 89 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. मगर यहां से वेस्टइंडीज की धाकड़ बल्लेबाज चिनेल हेनरी ने 18 गेंद में अर्धशतक लगाया. वो वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाली प्लेयर बन गई हैं. हेनरी ने 23 गेंद में 62 रन की तूफानी पारी खेलकर यूपी को 177 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की.

दमदार गेंदबाजी के आगे ढह गई दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स के सामने 178 रनों का लक्ष्य था, जिसका पीछा करते हुए कप्तान मेग लैनिंग मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गई थीं. शेफाली वर्मा की 30 गेंद में 24 रन की धीमी पारी दिल्ली की टीम पर बहुत भारी पड़ी. दिल्ली के लिए जेमिमा रोड्रीगेज ने उम्मीद बांधे रखी, जिन्होंने 35 गेंद में 56 रन की पारी के दौरान 8 चौके और एक छक्का भी लगाया. रोड्रीगेज का स्कोर 111 रन पर गिरा, जिसके बाद दिल्ली की पूरी टीम ही ढह गई. एक समय दिल्ली का स्कोर 5 विकेट पर 111 रन था, लेकिन टीम के अगले 5 विकेट 33 रन के भीतर गिर गए. इस तरह दिल्ली की पूरी टीम 144 के स्कोर पर सिमट गई.

यह भी पढ़ें:

UPW vs DC: वेस्टइंडीज की प्लेयर ने जड़ा WPL का सबसे तेज अर्धशतक, दिल्ली के गेंदबाजों को तोड़ा



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related