Vaibhav Suryavanshi performance India defeated England in their home ground and won Under 19 ODI series

Date:


India Beat England Under 19 Team: वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा की शानदार शतकीय पारी और इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय अंडर-19 टीम ने चौथे वनडे मैच में इंग्लैंड को 55 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया है. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है. 

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक लगाया. वैभव ने सिर्फ 52 गेंदों में ही शतक ठोक दिया. वैभव ने 78 गेंदों में 143 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी के दौरान वैभव ने 13 चौके और 10 छक्के लगाए. वैभव ने लगभग 184 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

वैभव के बाद विहान भी चमके, ठोका जबरदस्त शतक

वैभव के बाद विहान मल्होत्रा ने भी जबरदस्त शतक लगाया. विहान ने 121 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली. विहान ने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और तीन छक्के लगाए. विहान ने लगभग 107 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 

भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 364 रनों का लक्ष्य

वैभव और विहान के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई. भारतीय टीम ने 14 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद वैभव और विहान ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 219 रनों की साझेदारी की, जिसकी वजह से भारतीय टीम ने 50 ओवरों में इंग्लैंड के सामने 364 रनों का लक्ष्य रखा. वैभव-विहान के अलावा किसी और खिलाड़ी ने भारत के लिए बड़ी पारी नहीं खेली. इन दोनों के बाद सबसे ज्यादा रन अभिज्ञान कुंडु ने बनाए. कुंडु ने 23 रनों की पारी खेली.

इंग्लैंड 308 रनों पर हो गई ऑलआउट

इंग्लैंड की टीम की शुरुआत शानदार रही. दोनों ओपनिंग बल्लेबाज बेन डाकिंस और जोसेफ मूरेस ने शतकीय साझेदारी निभाई. डाकिंस ने 67 और जोसेफ ने 52 रन बनाए. इसके बाद रॉकी फ्लिंटॉफ ने शानदार शतक भी लगाया. फ्लिंटॉफ ने 91 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इंग्लैंड की टीम 45.3 ओवरों में 308 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. नमन पुष्पक ने तीन विकेट झटके, वहीं आरएस अंबरीश को दो विकेट मिले, जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 55 रनों से हरा दिया.

यह भी पढ़ें-  शुभमन गिल ने तोड़ा ब्राइन लारा 400 रनों का महा रिकॉर्ड, इंग्लैंड की धरती पर रच दिया इतिहास



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related