Fab Four Test Hundred: विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में शानदार शतक लगाया था. लंबे वक्त के बाद कोहली के बल्ले से शतक निकला था, जिसके बाद फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि कोहली की फॉर्म वापस आ गई है और अब लगातार उनके बल्ले से अच्छी पारियां देखने को मिलेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टेस्ट क्रिकेट में कोहली के बल्ले में मानिए ‘जंग’ सी लग गई है, जबकि उनके साथ फैब-4 में आने वाले जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन ने शतकों का अंबार लगा दिया है.
2021 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में कोहली के बल्ले से सिर्फ तीन शतक निकले हैं, जबकि बाकी बल्लेबाजों ने इस पीरियड में खूब शतक लगाए. जो रूट इस पीरिडय में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अव्वल नंबर पर रहे. जिस बीच कोहली ने 3 शतक लगाए, उस दौरान रूट ने 19 शतक जड़ दिए हैं. इसके अलावा केन विलियमसन और जो रूट के बल्ले से भी खूब टेस्ट शतक निकले है.
2021 की शुरुआत में फैब-4 के शतक
विराट कोहली- 27 शतक
स्टीव स्मिथ- 26 शतक
केन विलियमसन- 24 शतक
जो रूट- 17 शतक.
अब फैब-4 के शतक
जो रूट – 36 शतक
विलियमसन – 33 शतक
स्मिथ – 33 शतक
कोहली – 30 शतक.
विराट कोहली का टेस्ट करियर
विराट कोहली अब तक अपने करियर में 120 टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की 205 परियों में उन्होंने 47.72 की औसत से 9163 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकल चुके हैं. टेस्ट में कोहली का हाई स्कोर 254* रनों का रहा है. वह 1022 चौके और 30 चौके लगा चुके हैं. कोहली ने जून, 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले के जरिए टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपने टेस्ट करियर की पिछली सेंचुरी पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट में लगाई थी. इन दिनों वह गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
विराट कोहली को मिली सचिन तेंदुलकर से सीखने की सलाह, कवर ड्राइव पर सुनील गावस्कर ने दिया ‘गुरुमंत्र’