who is isa guha profile first ever women england cricketer from indian descent primate comment jasprit bumrah india vs australia

Date:


Isa Guha Jasprit Bumrah Primate: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जा रहा है. इस भिड़ंत में दूसरे दिन कमेंट्री करते समय ईसा गुहा ने जसप्रीत बुमराह के लिए एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल अंग्रेजी महिला कमेंटेटर ईसा गुहा ने दूसरे दिन कमेंट्री करते समय ‘प्राइमेट’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसका अर्थ ‘नरवानर’ होता है. बस फिर क्या था, लोगों ने इसे 2008 में ‘मंकीगेट कांड’ से जोड़ते हुए बहुत बड़ा मुद्दा बना दिया. ईसा माफी मांग चुकी हैं, लेकिन ‘प्राइमेट’ शब्द के कारण वो खूब चर्चाओं में हैं, लेकिन आप उनके बारे में कितना जानते हैं?

ईसा गुहा कई सालों से एक टीवी कमेंटेटर और रेडियो ब्रॉडकास्टर के रूप में काम कर रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो पूर्व क्रिकेटर रही हैं और इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 100 से भी अधिक मैच खेल चुकी हैं. उन्हें ज्यादातर टेस्ट मैचों के दौरान कमेंट्री करते हुए देखा जाता है और दुनिया की कई टॉप वेबसाइट्स के लिए कॉलम भी लिखती हैं. दरअसल उन्होंने लेखन और कमेंट्री का काम साल 2012 में शुरू किया था.

मूल रूप से भारतीय हैं ईसा गुहा

ईसा गुहा मूल रूप से भारतीय हैं और वो इंटरनेशनल लेवल पर इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय मूल की महिला खिलाड़ी बनी थीं. TOI अनुसार ईसा के माता-पिता सालों पहले कोलकाता से यूनाइटेड किंगडम शिफ्ट हो गए थे. ईसा गुहा का जन्म मई 1985 में इंग्लैंड के बकिंघमशायर में हुआ था. उन्होंने अहज 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था और बचपन में अपने बड़े भाई के साथ अभ्यास किया करती थीं. उन्हें केवल 13 साल की उम्र में इंग्लैंड की डेवलपमेंट टीम में चुना गया था. ईसा गुहा का नेटवर्थ करीब 12.6 करोड़ रुपये बताया जाता है. उन्होंने साल 2018 में फेमस सिंगर रिचर्ड थॉमस से शादी रचाई थी.

ईसा गुहा का क्रिकेट करियर

ईसा गुहा दायें हाथ से तेज गेंदबाजी करती थीं और उन्होंने साल 2001 में स्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वहीं उससे अगले ही साल उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने मार्च 2012 में रिटायरमेंट लेने से पहले 83 वनडे मैचों में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. 83 वनडे मैचों में उनके नाम 101 विकेट और 22 टी20 मैचों में उन्होंने 18 विकेट लिए थे. इसके अलावा 8 टेस्ट खेलते हुए ईसा गुहा ने 29 विकेट चटकाए थे.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया नया रिकॉर्ड; कर ली कपिल देव की बराबरी



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

20 Years of MS Dhoni: Celebrating the legacy of a cricketing icon | Cricket News

MS Dhoni. (Photo by R.Satish Babu/AFP via...

Encounter In Pilibhit Up And Punjab Police Killed Three Khalistani Terrorists – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"6768d6cfc4d30eecde08d567","slug":"encounter-in-pilibhit-up-and-punjab-police-killed-three-khalistani-terrorists-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पीलीभीत में एनकाउंटर: यूपी और पंजाब पुलिस ने...