महिला टी20 क्रिकेट में अब प्रतिस्पर्धा पहले से कहीं ज्यादा तेज हो गई है. हर देश की टॉप बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से न केवल मैच जीत रही हैं, बल्कि रैंकिंग चार्ट में भी ऊपर तेजी से बढ़ रही हैं. हाल ही में जारी ICC महिला टी20 बैटिंग रैंकिंग में कई बड़े नामों ने अपनी जगह मजबूती से बनाई है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, भारत, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों की स्टार खिलाड़ी टॉप-5 में जगह बना चुकी हैं.
आइए जानते हैं कौन हैं वो पांच महिला बल्लेबाज जो टी20 रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई हैं.
बेथ मूनी – ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी इस समय दुनिया की नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं. बेथ ने 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बे ओवल में अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए 798 की अपने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की थी. उनकी निरंतरता और तकनीक ने उन्हें आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर बनाए रखा है.
हेली मैथ्यूज – वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारबाडोस में दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 774 हासिल की है. उनका बतौर ऑलराउंड प्रदर्शन भी टीम के लिए बेहद फायदेमंद रहा है.
स्मृति मंधाना – भारत
नंबर तीन पर मौजूद भारतीय उप-कप्तान स्मृति मंधाना अपनी बल्लेबाजी से टी20 की दुनिया में लगातार चमक बिखेर रही हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 2025 में शानदार पारी खेलते हुए 771 की रेटिंग छू ली है, जो उनका करियर बेस्ट भी है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने भारत को कई मौकों पर मजबूत शुरुआत दी है.
टाहलिया मैकग्रा – ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर टाहलिया मैकग्रा इस लिस्ट में नंबर 4 पर हैं. उन्होंने 2022 में भारत के खिलाफ मुंबई में 827 की करियर बेस्ट रेटिंग दर्ज की थी, जो अब तक का एक शानदार रिकॉर्ड है. हालांकि इस समय की आईसीसी रैंकिंग में वो 757 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं.
लौरा वूल्वार्ड्ट – दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लौरा वूल्वार्ड्ट ने स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई में खेलते हुए 748 की अपने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की थी. फिलहाल वो 731 अंकों के साथ आईसीसी रैकिंग में टॉप-5 में बनी हुई हैं.