Zaheer Khan On Gautam Gambhir Vs Rahul Dravid Coaching Comparison Here Know Latest Sports News

Date:


Zaheer Khan On Gautam Gambhir Vs Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, यह पहले ही माना जा रहा था कि अगर गौतम गंभीर हेड कोच बनते हैं तो तीनों फॉर्मेट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने गौतम गंभीर पर बड़ा बयान दिया है. जहीर खान का मानना है कि अधिक बदलाव और फ्लेक्सिबिलिटी के चक्कर में टीम में असुरक्षा का भाव आएगा. साथ ही यह टीम को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप टीम में बदलाव करते हैं तो ठीक है, आपको कुछ नियमों का ख्याल रखना होगा.

जहीर खान ने गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर क्या कहा?

जहीर खान ने कहा कि अगर आप टीम में बदलाव के समय कुछ नियमों की अनदेखी करते हैं तो मुख्य खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है. आपने कहा कि आपके पास लचीलापन होना चाहिए, नंबर एक और दो तय रहेंगे, लेकिन बाकी लचीले होंगे. पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा कि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको नियमों के दायरे में रहना होगा. कुछ प्रोटोकॉल हैं जिनका पालन करना होता है. साथ ही कुछ बातचीत होनी चाहिए, जिससे चीजें बेहतर हों. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप असुरक्षा पैदा कर रहे हैं, जो आगे चलकर टीम के हित में नहीं होगा.

‘राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल…’

इसके अलावा जहीर खान ने राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर बात रखी. जहीर खान ने कहा कि अगर आप राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर के मानसिकता की तुलना करें तो यह स्थिति सामान्य नहीं है. यह तो समय ही बताएगा कि गौतम गंभीर के नए प्रयोग से भारतीय टीम को नफा होता है या नुकसान… बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें-

IPL 2025 में लागू होगा ICC का यह नियम, शेड्यूल को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

IND vs ENG 3rd ODI: क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, कोहली से ‘विराट’ प्रदर्शन की उम्मीद; साख बचाने की लड़ाई लड़ेंगे अंग्रेज

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related